रामनगर। गुरुवार को ब्लॉक के जनप्रतिनिधियों ने ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी और प्रधान संगठन की अध्यक्ष मिथलेश डंगवाल के नेतृत्व में बाल विकास परियोजना कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने अधिकारी के माध्यम से प्रदेश की महिला सशक्तिकरण व बाल विकास मंत्री को ज्ञापन भेजा है।
जनप्रतिनिधियों ने कहा कि नंदा गोरा योजना के तहत नए प्रासरूप में बालिकाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बालिकाओं को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की दशा में मनरेगा जॉब कार्ड और विगत तीन वर्षों में प्राप्त रोजगार अनिवार्यता को खत्म किया जाए।सामाजिक, आर्थिक, जाति, जनगणना में परिवार की स्थिति का विवरण के प्रमाण पत्र की अनिवार्यता को समाप्त किया जाए। इसके अलावा नंदा गोरा योजना के आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर है। जिसको बढ़ाकर 31 दिसंबर 2023 किया जाए। उन्होंने कहा कि नए प्रारूप को खत्म कर पुराने प्रारूप को लागू किया जाए, ताकि प्रदेश की बालिकाओं को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र चौहान, क्षेत्र पंचायत सदस्य कैलाश चंद्र, क्षेत्र पंचायत आदि मौजूद रहे।