रामनगर। महाविद्यालय रामनगर में छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच कर वैध प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। गुरुवार को छात्र संघ प्रभारी डॉ. एसएस मौर्य ने बताया कि नामांकन प्रपत्रों की वैधता की जांच के लिए गठित समिति ने समस्त प्रपत्रों की जांच की। जिसमें समस्त प्रत्याशियों के प्रपत्र अध्यक्ष पद के लिए दो छात्र, उपाध्यक्ष के लिए एक, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए एक, सचिव तीन, संयुक्त सचिव एक,सांस्कृतिक सचिव एक,कोषाध्यक्ष के लिए दो व विवि प्रतिनिथि के लिए दो वैध पाए गए। अध्यक्ष पद पर आशीष मेहरा व योगेश सिंह रावत, छात्र उपाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा, सचिव प्रशान्त कुमार, धीरज रावत व सुमित, संयुक्त सचिव पद पर अमन सिंह बिष्ट, सांस्कृतिक सचिव धीरेंद्र पाठक,कोषाध्यक्ष तुषार जैड़ा व नरेन्द्र सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए पीयूष रावत व अदिति बोहरा सहित कुल तेरह प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र वैध है। नामांकन वापसी के लिए गुरुवार को 10:00 से 12:00 बजे तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया। शुक्रवार को जनरल गैदरिंग 11 से एक बजे तक होगी और शनिवार को मतदान सुबह 9:00 से 2:00 बजे तक होगा। बताया कि इस बार 4627 छात्र-छात्राएं मतदान करेंगे। बताया कि चुनाव प्रक्रया शान्तिपूर्ण सम्पन्न होने के लिए चीफ प्रॉक्टर प्रो.जीसी पन्त ने प्रत्याशियों और छात्र छात्राओं से मतदान के दिन डॉउनलोड किया हुआ परिचय पत्र साथ लाने की अपील की है।