रामनगर में दिखे गिद्ध
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।उत्तराखंड राज्य में गिद्ध संरक्षण के प्रयास सार्थक होते दिखाई दे रहे हैं। रेंजर विजेन्द्र अधिकारी ने बताया कि बैलपड़ाव रेंज के अंतर्गत दाबका नदी क्षेत्र में बुधवार को सौ से अधिक गिद्ध एक साथ दिखाई दिए।काफी समय बाद हिमालयन ग्रिफॉन प्रजाति के गिद्धों की इतनी तादात दाबका नदी क्षेत्र में देखी गई।बताया कि वन दरोगा दिनेश छिम्वाल ने गश्त के दौरान गिद्धों के इस झुंड को देखा। डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने गिद्धों की मौजूदगी पर खुशी जाहिर करते हुए वनकर्मियों को निगरानी एवं घोसलों आदि की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए।उन्होंने ग्रामीणों से भी मवेशियों में डाइक्लोफेनेक दवा का इस्तेमाल न करने की अपील की।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |