रामनगर।कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म व अपहरण के इनामी आरोपी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि लंबे समय से फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस कार्यवाही कर रही हैं। अभियान में एक वर्ष से फरार चल रहे दस हज़ार रुपये के इनामी आरोपी तरुण तिवारी पुत्र गोपाल दत्त निवासी लखनपुर रामनगर के मुरादाबाद क्षेत्र में होने की सूचना मिली।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने पुलिस टीम के साथ मुरादाबाद से इनामी आरोपी तरुण तिवारी को दबिश देकर रेलवे स्टेशन मुरादाबाद से गिरफ्तारी कर लिया गया।आरोपी रामनगर कोतवाली में दो अन्य मामलों में भी वांछित था।आरोपी के ख़िलाफ़ न्यायालय रामनगर और पोक्सो न्यायालय हल्द्वानी द्वारा गैर जमानती वारंट जारी किए गए थे।आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।टीम में एसआई कश्मीर सिंह,एसआई अनीस अहमद,हेड कॉन्स्टेबल राजाराम सिंह,हेड कॉन्स्टेबल हेमन्त सिंह,कॉस्टेबल विजेन्द्र सिंह शामिल रहे।