20 को नामांकन 22 को जारी होगी वैध प्रत्याशियों की सूची
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना सोमवार से जारी हो गई हैं। 20 को नामांकन पत्रों की बिक्री और 21 दिसंबर को प्रत्याशी नामांकन कराएंगे जबकि 22 दिसंबर को नामांकन पत्रों की वैधता की जांच के बाद चुनाव समिति प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर देगी।24 को सुबह 10:00 बजे से मतदान होगा और 3:00 बजे से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी।
छात्र संघ चुनाव की तैयारियों और शांति व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर सोमवार को पीएनजी कॉलेज में प्रशासन, पुलिस और छात्रनेताओं की संयुक्त बैठक हुई। बैठक में छात्र नेताओ को लिंगदोह समिति की सिफारिसों का पाठ पढ़ाया गया।साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि छात्रसंघ चुनावी आचार संहिता प्रभावी होने के कारण सोमवार से कॉलेज परिसर के अंदर चुनावी रैली, जुलूस आदि पर पाबंदी रहेगी।उल्लंघन करने पर सम्बंधित की उम्मीदवारी खारिज कर दी जायेगी। कॉन्फ्रेंस हॉल में हुई बैठक में कॉलेज प्रशासन में छात्र नेताओं को बताया कि लिंगदोह समिति की सिफारिशों के अनुसार छात्र संघ चुनाव 24 दिसंबर को होगा।छात्रसंघ चुनाव प्रभारी डॉ एसएस मौर्य ने छात्र नेताओ को चुनाव लड़ने के लिए प्रत्येक पद की पात्रता की जानकारी दी। तहसीलदार विपिन चन्द्र पन्त ने छात्रों और छात्र नेताओं से शांतिपूर्वक चुनाव में प्रतिभाग करने,ट्रैफिक जाम जैसे कृत्यों से दूर रहने की अपील की।सीओ बलजीत सिंह ने सभी उम्मीदवारों से कानून का पालन करने और पुलिस प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई भी उम्मीदवार या उसका समर्थक बिना पुलिस प्रशासन की अनुमति के सड़कों पर जलुसु एवं लिंगदोह का उल्लंघन करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।यहां प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पांडे,कोतवाल अरुण कुमार सैनी,डॉ डीएन जोशी,चुनाव प्रभारी डॉ एएस मौर्य,प्रोफेसर जीसी पंत,एनएसयूआई प्रत्याशी योगेश सिंह रावत, एबीवीपी प्रत्याशी आशीष मेहरा,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित लोहनी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यतिन रौतेला,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हेमंत रावत,आरिश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |