परिजनों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम मालधनचौड में नितिन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था,अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजनों में आक्रोश हैं।
सोमवार को मृतक के भाई आशीष कुमार व परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए रानीखेत रोड़ स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता की।जहां कहा कि मामले में उसके भाई नितिन की निर्मम हत्या की गई है। पुलिस ने उस समय भी मुकदमा दर्ज नहीं किया था।कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा हुआ।एक आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस केस को भूल चुकी हैं।आरोप लगाया कि अन्य आरोपी अभी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की हैं।मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिए गए और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान मृतक के पिता शुभाष चन्द्र,माता सपना,मामा दीपक कुमार,भाई आशीष आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |