युवा कांग्रेस चुनाव के बाजीगरों का स्वागत किया
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।युवा कांग्रेस ने प्रदेश में हुए संगठन के आंतरिक चुनाव का परिणाम शनिवार की देर शाम विभिन्न पदों पर घोषित कर दिए हैं। इसमें सुमित लोहनी ने अपने प्रतिद्वंद्वी नीरज कुमार को 782 वोटो से हराकर युवा कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष पद पर कब्ज़ा किया।इसके अलावा अमित कुमार ने अपने प्रतिद्वंद्वी देवेंदर चंदोला को 1200 वोटो से हराकर विधानसभा अध्यक्ष बने।साथ ही करन पांडेय जिला सचिव व सचिन कुमार आर्य ओर अब्दुल रहमान प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस बने। संजय नेगी पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा एक माह की सदस्यता अभियान के साथ चुनाव अभियान पूरे प्रदेश में चलाया गया था जिसका परिणाम दो माह बाद ऑनलाइन प्रक्रिया से घोषित किया गया।उन्होंने सभी निर्वाचित नेताओं को बधाई दी।इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य धीरेंद्र सिंह चौहान,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर चन्द्र, पूर्व सभासद शिलपेन्द्र बंसल,सलमान सलमानी,तहसीन राजा पंकज सुयाल वासु चौधरी प्रशांत मनराल आरिश सिद्दीकी श्रेय कोटवाल हर्षित उप्रेती गौरव हलसी सौमिक जैसवाल प्रवीण मनराल अंकित डंगवाल,अमित लोहनी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |