रामनगर में एक महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में शुक्रवार की सुबह एक गर्भवती महिला ने नॉर्मल डिलीवरी के दौरान दो बेटी एक बेटे को जन्म दिया है।प्रसूता व उसके तीनों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं।चिकित्सालय के प्रबंधक डॉ प्रतीक ने बताया कि मोहल्ला गुलरघटटी निवासी सरफराज की पत्नी उजमा परवीन को प्रसव पीड़ा होने के बाद परिजन सुबह अस्पताल लाए थे। जहां महिला चिकित्सकों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी कराई गई। महिला ने तीन बच्चों को जन्म दिया। बताया कि जच्चा- बच्चा पूरी तरह स्वस्थ है।उक्त महिला का पिछले 9 माह से अस्पताल में ही तैनात महिला चिकित्सक डॉ दिव्या सरीन की देखरेख में उपचार चल रहा था।महिला की यह पहली डिलीवरी थी। महिला के पति सरफराज ने चिकित्सालय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।
अस्पताल में नहीं हैं दवाइया़
रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय को सरकार ने बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर कुछ वर्ष पूर्व पीपीपी मोड पर दिया था। वर्तमान में यह अस्पताल पीपीपी मोड संचालित है, आज भी अस्पताल में दवाइयों की काफी कमियां है। दवाई ना मिलने के कारण मरीजों को प्राइवेट मेडिकल स्टोर से दवाई ख़रीदनी पड़ रही है।इसके अलावा भी कई अन्य सुविधाएं ना होने के कारण मरीजों को परेशान होना पड़ा है। स्थानीय जनता ने सरकार से अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के साथ ही दवाइयां उपलब्ध कराने की मांग की है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |