रामनगर।रामनगर में कोसी नदी स्थित कालूसिध्द गेट को उपखनिज निकासी के लिए खोल दिया गया हैं।शुक्रवार को जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक दिवान सिंह बिष्ट ने किया। हालांकि पहले दिन एक भी वाहन खनन निकासी को नदी में नहीं पहुचां।
निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक हरीश पाल ने बताया कि स्थानीय विधायक ने कोसी नदी स्थित कालुसिद्द गेट का फीता काटकर उपखनिज के लिए खोल दिया है।उन्होंने बताया कि कोसी नदी में पांच उपखनिज निकासी गेट है,जिसमे कालूसिद्ध गेट,कठियापुल गेट,खड़ंजा गेट,बंजारी प्रथम गेट और बंजारी द्वितीय गेट है,और अन्य गेटों को भी जल्द ही खोला जाएगा। पहले दिन एक भी वाहन का नदी में उपखनिज निकासी के लिए प्रवेश नही हुआ।इस दौरान डीएलएम धीरेश बिष्ट,रेंजर देवेन्द्र सिंह रजवार,भाजपा नेता एडवोकेट दानिश सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।