एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान जरूरी:पन्त
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।तहसीलदार रामनगर विपिन चंद्र पंत ने बच्चों से एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान को जरूरी बताया।
शुकवार को डिग्री कॉलेज में सम्पन्न हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिन के शिविर में बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार पंत ने कहा कि मानवाधिकार तभी सुरक्षित हो सकता है, जब हम एक दूसरे के अधिकार के प्रति सजगता एवं सम्मान का भाव रखें।उन्होंने छात्र छात्राओं से आह्वान किया,कि वह अपने अधिकारों के साथ-साथ दूसरों के अधिकारों के प्रति भी सजग रहें।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बच्चों के मानवाधिकार के बारे में कहा कि प्राथमिक शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। बच्चों से आग्रह किया की वह अखबार पढ़ने की आदत को फिर से विकसित करें और अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। मोबाइल/इन्टरनेट का प्रयोग जरूरत पर ही करें।इस दौरान एनएसएस के समन्वयक जगमोहन सिंह नेगी,प्राचार्य एमसी पांडे,डॉ एसएस मौर्य,प्रो जीसी पन्त आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |