ग्रामीणों ने पार्क निदेशक का किया घेराव,धारा 144 लागू
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।ग्राम ढिकुली, सुंदरखाल क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए पार्क के निदेशक डॉ धीरज पांडे का घेराव कर ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार को कॉर्बेट कार्यालय पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत पार्क प्रशासन ने कॉर्बेट पार्क का नया ज़ोन गर्जिया का शुभारंभ किया था। इसका संचालन भी गर्जिया से ही शुरू किया गया था,लेकिन कुछ माह पूर्व पार्क प्रशासन ने इस गेट का संचालन गर्जिया से बंद करते हुए रिंगोडा से शुरू कर दिया।तभी से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गेट का संचालन पूर्व की भांति गर्जिया से किया जाए।उन्होंने कहा कि रिंगोडा से गेट का संचालन होने के बाद गर्जिया क्षेत्र के कई लोग बेरोजगार हो गए हैं। पूर्व में भी ग्रामीणों ने कई आंदोलन किए,लेकिन पार्क प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।ग्रामीणों ने पार्क प्रशासन को बीस दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं हुई, तो कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया जाएगा। वही पार्क निदेशक डॉ धीरज पांडे ने कहा कि गेट का संचालन एनटीसीए से जारी गाइडलाइन के तहत किया गया है। ग्रामीणों की मांग को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।जल्द ही समाधान का प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि धनगढ़ी क्षेत्र में लंबे समय से बाघ के आतंक को लेकर 3 टीमों का गठन कर दिया गया है।इसमें तीन पशु चिकित्सक मौजूद रहेंगे, मौके पर लगाए गए कैमरा ट्रैप के माध्यम से हमलावर बाघ को चिन्हित कर लिया गया है। शीघ्र ही इसे रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य खसटी देवी,ग्राम प्रधान पूनम देवी,भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिष्ट,पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किशोर चंद्र,कॉर्बेट ग्रामीण पर्यटन विकास समिति सचिव मोहन सुयाल,पूर्व ग्राम प्रधान शगुफ्ता हुसैन, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जगदीश छिमवाल,पुष्पा देवी,मकबूल हुसैन,सोनू, गणेश छिमवाल, रेखा जोशी,शांति देवी आदि मौजूद रहे।
धनगढ़ी क्षेत्र में की धारा 144 लागू
रामनगर प्रशासन ने धनगढ़ी क्षेत्र के एक किलोमीटर दूरी तक धारा 144 लागू करने की कार्रवाई की है।जिसमें कोसी रेंज,सर्पदुली रेंज व धनगढ़ी क्षेत्र शामिल हैं। बाघ का आतंक समाप्त होने तक धारा 144 जारी रहेगी।
बता दें कि विगत जून माह से अब तक धनगढ़ी क्षेत्र में बाघ ने पांच से अधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा चूका है,इसमें पांच लोग अपनी जान गवा चुके हैं,पार्क से सटे धनगढ़ी व मोहान के बीच में बाघ ने दो दिन पहले ही पूर्व सैनिक पर हमला कर उसे निवाला बना लिया।जिसे देखते हुए कॉर्बेट प्रशासन ने पर्यटकों की सुरक्षा को देखते हुए स्थानीय प्रशासन 144 धारा लागू करने की मांग की,जिस पर एसडीएम गौरव चटवाल ने धनगढ़ी से एक किलोमीटर क्षेत्र में धारा 144 लागू की है।वहीं जानकारी देते हुए एसडीएम गौरव चटवाल ने बताया कि बाघ के चलते जानमाल का नुकसान न हो इसके लिए धारा 144 को छह माह के लिए लागू किया है।उन्होंने बताया कि हमलावर बाघ के खतरे का निस्तारण होते ही धारा 144 को हटा दिया जायेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |