भूकंप को लेकर मॉकड्रिल का आयोजन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय रामनगर में भूकंप पूर्वाभ्यास के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया।जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्थानीय प्रशासन ने मॉकड्रिल के माध्यम से भूकंप में राहत एवं बचाव कार्यों को लेकर विभागों को आपसी सामंजस्य बनाने का संदेश दिया। एसडीएम गौरव चटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में उत्तराखंड में आए भूकंप के झटकों को लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है। जिला प्रशासन के निर्देशनुसार रामनगर में भूकंप पूर्वाभ्यास को मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को लेकर रामनगर महाविद्यालय में स्टेजिंग एरिया बनाया।जीजीआईसी के मैदान में भी मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉकड्रिल कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनसीसी कैडेस व स्वयंसेवियो ने सहभागिता की।इस दौरान तहसीलदार बीसी पंत,नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा,सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता तरुण बंसल,बिजली विभाग के ईई बेगराज सिंह,एसडीओ दरपन सिंह,जल संस्थान के ईई मनोज़ गंगवार, पूर्ति निरिक्षक दीप चन्द्र बेलवाल,वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर प्रशांत कौशिक, राजस्व उपनिरीक्षक आरिफ़ हुसैन, गोपाल बिष्ट,ताराचंद घिल्डियाल,डॉक्टर डीएन जोशी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |