रामनगर।राजकीय इंटर कॉलेज ढिकुली के बच्चों को चौकी इंचार्ज कश्मीर सिंह ने नशे से दूर रहने को प्रेरित किया। बाल अपराध के बारे में भी जानकारी दी।
बुधवार को इंटर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में एसआई रेनू ने बालिकाओं की सुरक्षा से जुड़े ऐप को मोबाइल में डाउनलोड करने पर जोर दिया। साइकोलाजिस्ट डॉ कोमल शर्मा ने भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी।इस दौरान सीएस रावत,दिनेश रावत,हेमपांडे, रुचि आर्या,प्रभात सक्सेना,डीएस नेगी,पीसी कांडपाल,रमेश बिष्ट, आरएस चौरसिया,आशा मेहरा, कुंदनलाल,सीबीएस कन्याल,नवीन कांडपाल आदि मौजूद रहे।