कॉर्बेट की बुकिंग में फर्जीवाड़ा, जांच के लिए सौंपा ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क की ऑनलाइन बुकिंग में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। जहां कॉर्बेट की बुकिंग खुलने से पहले ही आरोपियों ने ढिकाला की ऑनलाइन बुकिंग कर दी है। वहीं जिप्सी चालकों ने पार्क के निदेशक को ज्ञापन देकर मामले की जांच की मांग की है।साथ ही फर्जीवाडा करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।मंगलवार को जिप्सी चालकों ने कॉर्बेट कार्यालय में पार्क निदेशक धीरज पांडेय को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि कॉर्बेट की ऑनलाइन बुकिंग अब तक स्टार्ट नहीं हुई है, लेकिन उससे पहले की एक व्यक्ति ने 15 फरवरी को ढिकाला बुकिंग कराई है।उन्होंने आरोप लगाया कि कॉर्बेट में लम्बे समय से इस तरह की धांधली चलती आ रही है।उन्होंने निदेशक से मामले की जांच कराने की मांग की है।पार्क निदेशक पांडेय ने बताया कि समय से पहले ढिकाला की बुकिंग का मामला सामने आया है।एनआईसी से मामले की जानकारी ली जाएगी।जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान जिप्सी यूनियन के अध्यक्ष प्रेम मेहरा,फरीद अहमद,गिरीश धस्माना, तस्लीम अहमद, मोहम्मद मुजाहिद,ललित नेगी,संतोष पपनै,नूर अली,धीरज रावत, जयपाल सिंह आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |