ट्री हाउस में रुकने आए पर्यटकों को दिखा बाघ
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।मंगलवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट एवं प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने संयुक्त रूप से तराई पश्चिमी वन प्रभाग की उत्तरी रेंज जसपुर के अंतर्गत फाटो क्षेत्र में ट्री-हाउस का शुभारंभ किया।विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि इससे अब यहां आने वाले पर्यटक वन्यजीवों के साथ ही यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकेंगे।वही प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने कहा कि यह उत्तराखंड का पहला ट्री-हाउस है।उन्होंने कहा कि शीघ्र ही इसी क्षेत्र में दो ओर ट्री हाउस का शुभारंभ किया जाएगा।उन्होंने कहा कि इस ट्री हाउस में जहां एक और भ्रमण पर आने वाले पर्यटक वन्यजीवों का दीदार कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अभी विभाग की ओर से इसकी बुकिंग का कार्य शुरू किया जाएगा। जल्द ही इसकी ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था शुरू हो जाएगी।दिल्ली से रणजीत सिंह और रामनगर निवासी फैसल ट्री-हाउस में विश्राम करेंगें।उन्होंने बताया कि फाटो जाते हुए उनको बाघ के दीदार हुए।इस दौरान डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य,डीएफओ कुन्दन कुमार,एसडीओ राजकुमार, रेंजर देवेंद्र सिंह रजवार,रेंजर विजेंद्र अधिकारी,रेंजर पुरन सिंह,रेंजर ललित आर्य सहित कर्मचारी मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |