रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय में भूगोल विभाग प्रभारी डॉ.अभिलाषा कन्नौजिया को स्टाफ क्लब ने विदाई दी। डॉ.अभिलाषा का चयन दून विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुआ है।उन्हें प्रभारी प्राचार्य प्रो आरडी सिंह,प्रो जीसी पन्त व स्टाफ क्लब सचिव डॉ.निवेदिता अवस्थी ने संयुक्त रूप से प्रतीक चिन्ह स्वरूप उपहार भेंट किया।विदाई समारोह में प्रो जेएस नेगी,डॉ.प्रमोद जोशी,डॉ.सुमन कुमार, लेफ्टिनेंट डीएन जोशी,डॉ.अनुराग श्रीवास्तव,डॉ.कृष्णा भारती आदि ने महाविद्यालय में उनके द्वारा किए गए कर्तव्यनिष्ठ सहयोग एवं सेवा की सराहना की।इस अवसर पर वनस्पति विज्ञान विभाग में नवागत प्राध्यापिका असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.ऋचा पुनेठा का भी स्वागत किया गया।