रामनगर।ग्राम ढिकुली, गर्जिया सुंदरखाल, मोहन क्षेत्र के ग्रामीणों की एक बैठक सम्पन्न हुईं।बैठक में सभी क्षेत्रवासियों,पर्यटन कारोबारियों ने गर्जिया पर्यटन जोन का प्रवेश द्वार गर्जिया से ही करने की मांग को लेकर 15 दिसम्बर को ढिकाला का धनगढ़ी गेट बंद करने का सामूहिक निर्णय लिया गया।
ग्राम प्रधान ढिकुली पूनम व ढिकुली मोहान चुकुम क्षेत्र की क्षेत्र पंचायत सदस्य खष्टी देवी ने कहा की 14 नंवबर को पार्क प्रशासन ने एक माह का समय क्षेत्रवासियों को दिया था। लेकिन एक माह पूर्ण होने को हैं,अभी तक क्षेत्रवासियों की मांग पार्क प्रशासन ने पूरी नहीं की।मांग पूरी न होने पर ढिकाला का धनगढ़ी गेट बंद का निर्णय लिया गया है। बैठक में पूर्व ग्राम प्रधान इक़बाल हुसैन,किशोर चन्द्र,राजेंद्र छिमवाल,कॉर्बेट ग्रामीण पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत,उमर मोहम्मद, मोहन सुयाल,त्रिलोक पोखरियाल,गिरीश चन्द्र,शांति ध्यानी,जमीला,सोनी अहमद,सौरभ नैनवाल,नूर हुसैन,धीरेंद्र छिमवाल,अहमद हुसैन,देवेंद्र कुमार,नवीन जोशी,नन्दी देवी आदि सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।