जिप्सी चालकों की मांग को दिया ज्ञापन
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।रामनगर नगरपालिका के सभासदों ने कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन के साथ उनकी विभिन्न मांगों को लेकर डीएफओ कुन्दन कुमार को एक ज्ञापन दिया।
सभासदों के प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पिछले दो हफ्तों से जिप्सी यूनियन अपनी मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे है।सभासदों ने टेड़ा से भण्डारपानी लेटी तक जाने की अनुमति देने की मांग की।उन्होंने इस क्षेत्र में पूर्व की भांति पर्यटन संचालित करने को कहा है।इस दौरान पालिकाध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम, जिप्सी यूनियन से अध्यक्ष प्रेम मेहरा,सभासद प्रतिनिधि डॉक्टर ज़फ़र सैफ़ी,सभासद मोहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी,सभासद तनुज दुर्गापाल,सभासद भुवन शर्मा,सभासद भुवन डंगवाल, सभासद कमला ढोढ़ीयाल,सभासद राजा सलमानी,सभासद मोहम्मद अजमल, सभासद उस्मान सिद्दीकी,सभासद ग़ुलाम सादिक,सभासद रूबीना सैफी, सभासद मेहराज बानों, सभासद हिना परवीन,सभासद शुचि बंसल,सभासद प्रतिनिधि शिल्पेन्द्र बंसल, सभासद प्रतिनिधि नदीम कुरैशी,जिप्सी यूनियन के सचिव ललित नेगी, उपाध्यक्ष संतोष पपने, गिरीश धसमाना, नूर अली, जयपाल नेगी धीरज रावत आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |