रामनगर।ग्राम ढिकुली में स्थित हृदेश होटल में बीते कई दिनों से होटल के संचालन को लेकर विवाद चल रहा है।अब लीज होल्डर ने होटल के मालिक समेत कई लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है।पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने और होटल पर कब्जा दिलाने की मांग की है।
मंगलवार को ऋषब मित्तल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्होंने कुछ समय में पूर्व हृदेश होटल को 2030 तक लीज पर लिया था।आरोप लगाया कि अब होटल के कारोबार को देखते हुए होटल मालिक ने होटल को वापस लेने के लिए होटल में कब्जा कर लिया है। मंगलवार को होटल के मालिक समेत अन्य लोगों ने उनके साथ अभद्रता करते हुए उन्हें होटल से बाहर निकाल दिया।उन्होंने पुलिस से होटल में कब्जा दिलाने और मारपीट करने वाले आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में ऋषब मित्तल की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।