रामनगर।शनिवार को रामनगर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की हुई बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन किया गया।एसोसिएशन के अध्यक्ष रतन सिंह चौहान ने बताया कि बैठक में 23 दिसंबर को आम सभा किये जाने का निर्णय हुआ,आम सभा में वकीलों,वादकारियों के हितो व आगामी कार्यकर्मो पर निर्णय लिए जाने की बात रखी गयीं।इस दौरान बैठक में बार एसोसिएशन के महासचिव सुखदेव सिंह रामगढ़िया, उपाध्यक्ष दीनू नेगी,एलएम पांडे, गणेश कुमार गगन,रवि चौधरी,हीरा सजवान,सलीम खान,बलवंत सिंह बिष्ट,दीपक जोशी,बृजेश शुक्ला, तरुण बिष्ट आदि मौजूद रहे।