बच्चे नशे से दूर रहें:सीओ भाकुनी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के तत्वाधान में विश्व मानव अधिकार दिवस पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता का कार्यक्रम राजकीय इंटर कॉलेज गौजानी में आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ बीएस भाकुनी,विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल,विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत और राज्य आंदोलनकारी कंडी मार्ग प्रणेता पीसी जोशी रहे।बच्चों को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बच्चों को मानव अधिकारों के बारे में जागरूक करते हुए कहा की हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्य के बारे में भी जागरूक रहना है, और विश्व के हर नागरिक के मानव अधिकारों की रक्षा करने के लिए जागरूक रहना है।
कार्यक्रम में लेखपाल संघ के प्रदेश महामंत्री तारा चन्द्र घिल्डियाल ने बच्चों के मानवाधिकार के बारे में कहा कि प्राथमिक शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है। बच्चों से आग्रह किया की वह अखबार पढ़ने की आदत को फिर से विकसित करें और अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। मोबाइल,इन्टरनेट का प्रयोग जरूरत पर ही करें।रामनगर से हरिद्वार को जोड़ने वाले कंडी मार्ग के प्रणेता पीसी जोशी ने पहाड़ों से हो रहे पलायन पर चिंता व्यक्त करते हुए पहाड़ों में जरूरी सुविधाएं जुटाने का आग्रह किया। विधायक प्रतिनिधि गणेश रावत ने जीआईसी गौजानी के उन बच्चों को दिल्ली घुमाने का आश्वासन दिया।जिन्होंने बच्चों की संसद में प्रतिभाग किया था।मुख्य अतिथि सीओ बीएस भाकुनी ने बच्चों से नशे से दूर रहने, दुपहिया वाहनों में हेलमेट लगाने,बिना लाइसेंस के वाहन न चलाने और गलत संगति से दूर रहने का आग्रह किया।
सभा को संचालित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के पैरा लीगल वालंटियर जीवन सत्यवली ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मानव अधिकारों के महत्व व उनकी रक्षा करने की जरूरत पर विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं,अध्यापक व अध्यापिका मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |