गर्जिया ज़ोन का निरीक्षण करने पहुचे प्रमुख वन संरक्षक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।प्रदेश के प्रमुख वन संरक्षक धरनंजय मोहन ने गुरुवार को कॉर्बेट के अधिकारियों के साथ नवनि्मित गर्जिया जोन का निरीक्षण किया। उन्होंने जोन में बनाए गए जंगल सफारी के लिए रास्ते व पर्यटकों की सुविधा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अफसरों को जंगल व वन्यजीवों के संरक्षण के लिए काम करने को कहा। साथ ही वह वानिकी प्रशिक्षण एवं कौशल विकास और वन प्रबंधन एवं अनुसंधान के द्वारा कॉर्बेट वन्यजीव प्रशिक्षण केंद्र कालागढ़ में निरीक्षण किया। वन आरक्षी प्रशिक्षण द्वितीय सत्र में प्रशिक्षण कर रहे विभिन्न वन प्रभागों के 29 वन आरक्षियों को संबोधित किया। वन आरक्षियों के ड्रिल का अवलोकन किया। इस दौरान शालिनी जोशी उप प्रभागीय वनाधिकारी कालागढ़ ने कॉर्बेट नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर वाइल्ड लाइफ ट्रेनिंग एंड नेचर गाईडिंग कालागढ़ से संबंधित प्रिजेंटेशन और जयवेन्द्र साहनी, प्रशिक्षु वन आरक्षी के द्वारा सिल्विकल्चर पर प्रेजेंटेशन को दिखाया। इसके बाद प्रमुख संरक्षक ने मुख्य भवन एवं छात्रावास भवन का निरीक्षण किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |