रामनगर।दाबका नदी में उपखनिज निकासी का शुभारंभ करने बाद भी पहले दिन उपखनिज निकासी का कार्य नही हो सका हैं।पंजीकरण तीन वाहन भी उपखनिज निकासी को नहीं गए।गेट पर तैनात संबंधित विभागों के कर्मचारी उपखनिज निकासी को वाहनों का इंतज़ार करते रहे,लेकिन पूरे दिन गेट पर सन्नटा रहा।
बुधवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट,डीएफओ प्रकाश आर्या,डीएलएम धीरेश बिष्ट आदि ने दाबका उपखनिज निकासी गेट पर फीता काट कर उपखनिज निकासी का शुभारंभ किया।गेट पर तैनात संबंधित विभागों के कर्मचारी उपखनिज निकासी के लिए वाहनों का इंतजार करने लगे।डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि अब तक तीन वाहनों को ही पंजीकृत किया गया है। बाकी वाहन स्वामी एआरटीओ कार्यालय से सिलेंडर वाहनों को रिलीज कराकर वन निगम के पास नहीं ला रहे हैं। बताया कि पहले दिन भी तीन वाहनों में से किसी ने भी दाबका में एंट्री नहीं की।एआरटीओ ने बताया कि अब तक 107 वाहनों को मानकों के अनुसार रिलीज़ किया गया है।इस दौरान तहसीलदार विपिन चंद्र पंत,बेलपडाव रेंजर विजेन्द्र अधिकारी, मदन जोशी आदि मौजूद रहे।