रामनगर। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान रामनगर में एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे। यहां पर उन्हें गार्ड ऑफर ऑनर दिया गया।
बुधवार को दिल्ली से सीडीएस रामनगर पहुंचे।शिवलालपुर चुंगी से वह सावल्दे के एक रिजॉर्ट गए। जानकारी के मातबिक सीडीएस सुबह ही रिजॉर्ट में पहुंच गए थे। उनके रिश्तेदारों का ही विवाह कार्यक्रम था। पूरे कार्यक्रम में परिवार के साथ ही वह अपनों से मिलते दिखे। सीओ रामनगर बलजीत सिंह भाकूनी ने बताया कि बुधवार की रात ही वह विवाह समारोह से लौट जाएंगे।वहीं उनके विवाह समारोह में पहुंचने को लेकर प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड़ पर रहा।