रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय में नमामि गंगे इकाई ने बुधवार को “घाट पर योग”के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन,जल शक्ति मंत्रालय एवं राज्य परियोजना प्रबंधक ग्रुप नमामि गंगे उत्तराखंड द्वारा संचालित परियोजना “गंगा उत्सव”जताएं नदियों के प्रति अपना आभार,आइए मिलकर मनाएं नदियों का त्योहार के अंतर्गत पीएनजी के प्राचार्य प्रो एमसी पांडे के दिशा निर्देश,कुलानुशासक प्रो जीसी पंत,डॉ भावना पंत नोडल अधिकारी नमामि गंगे,प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह जंगपांगी की मौजूदगी में महाविद्यालय के समीप कोसी नदी के तट पर आम जनमानस एवं छात्र- छात्राओं को मंत्र योग,सामान्य योगाभ्यास योग प्रशिक्षक मुरली धर कापड़ी द्वारा कराया गया।इस दौरान योगाभ्यास में विनीता पांडे,अदिति बोरा,गीता,मनोज,विकास आदि मौजूद रहे।