प्राधिकरण टीम की कार्यवाही,फल पट्टी में बन रही कॉलोनियां सील
2 years ago
😊Please Share This News 😊
रामनगर।जिला विकास प्राधिकरण हल्द्वानी टीम ने रामनगर क्षेत्र में अवैध कॉलोनियों पर कार्यवाही की हैं।फल पट्टी क्षेत्र में कॉलोनियों की बिक्री- खरीद व रजिस्ट्री पर रोक लगा दी गई हैं।टीम ने बिना नक्शा पास कराए बनाई रही स्कूल की ईमारत को भी सील कर दिया हैं।
प्राधिकरण के संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के नेतृत्व में टीम ने शिकायत पर सोमवार को रामनगर के गांव गोरखपुर मे तुषार अग्रवाल द्वारा बनाई जा रही विद्यालय की बिल्डिंग निरीक्षण किया।नक्शा पास कराने से संबंधित दस्तावेज न दिखाए जाने पर निर्माण को सील कर दिया गया।टीम ने ग्राम नया गांव चौहान मे प्रितपाल सिंह कडाकोटि द्वारा किये जा रहे कॉलोनी निर्माण की खरीद -फरोख्त को रोकने को लेकर रजिस्ट्रार को पत्र दिया गया।इसके अलावा टीम ने मदर ग्लोरी स्कूल,टांडा मल्लू व शिवलालपुर रियनिया मे कट रही अवैध कॉलोनी का निरीक्षण किया गया।कॉलोनियों के स्वामित्व के संबंध मे तहसील रामनगर से पत्राचार किया जायेगा,ताकि यहां जमीन की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जा सके। टीम में प्राधिकरण के अपर सहायक राजेंद्र कुमार, राकेश आदि शामिल रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें