रामनगर।पीएनजी महाविद्यालय में राज्य कर विभाग की ओर से चलाई जा रही बिल लाओ इनाम पाओ योजना के तहत प्रवक्ताओं को जानकारी प्रदान की गई।
कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर एमसी पाण्डे ने अपनी खरीददारी का जीएसटी बिल अपलोड एवं उत्तराखंड के जीएसटी पंजीकरण पर विस्तृत जानकारी दी। इसके उपरांत राज्य कर अधिकारी हल्द्वानी मितेश्वर आनंद ने कहा कि योजना तहत दस करोड़ रूपये तक के इनाम लकी ड्रॉ के माध्यम से जीते जाएंगे और ग्राहकों क़ो इसके तहत ब्लॉप यूके एप्प डाउनलोड करना होगा।इसमें बिल को अपलोड करना होगा,इस योजना के तहत बिल एक सितंबर 2022 से बिल 200 रूपये मूल्य से अधिक होना चाहिए, इनामी योजना एक सितंबर 2022 से 31 मार्च 2023 तक लागू रहेगी।इस दौरान गौरव पथ सहायक आयुक्त हल्द्वानी,कमल किशोर जोशी सहायक आयुक्त हल्द्वानी आदि मौजूद रहे।