मंडी योजनाओं को दी किसानों को जानकारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कृषि उत्पादन मंडी समिति की ओर से किसानों को मंडी की योजनाओं की जानकारी देकर सम्मानित किया गया।शुक्रवार को ग्राम शिवलालपुर में कृषक गोष्टी का आयोजन किया गया।जिसमें अध्यक्षता ग्राम प्रधान सुनीता रानी और संचालन लैब टेक्नीशियन ललित पंत ने किया।
गोष्ठी में मंडी सचिव सहील अहमद ने किसानों से कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा।उन्होंने कहा कि मंडी किसान के विकास एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रयासरत है। ग्राम प्रधान सुनीता रानी ने मंडी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा है, कि मंडी किसानों के लिए सुनहरे अवसर प्रदान कर रही है,यह देख कर हर्ष हो रहा है। इस अवसर पर मंडी उपाध्यक्ष मान सिंह रावत ने किसानों को गमछे देकर सम्मानित किया।गोष्ठी में अजय बहादुर सिंह,दीपा सैनी, कलावती,प्रकाश सिंह,वीर सिंह,गंगा देवी,ललित मोहन,बंशीधर शर्मा, तिलोक सिंह,पूरन चंद ,हीरा सिंह, ध्यान सिंह,चंद्रकला,पंकज पांडे,मीना देवी,कोशिक कुमार,हेमचंद्र,कविता देवी आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |