कॉर्बेट जिप्सी एसोसियेशन का धरना पांचवें दिन भी जारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसियेशन का पांचवें दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा।जिप्सी स्वामियों व चालकों ने कहा कि रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार के तुगलकी फरमान के चलते पर्यटन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।जिप्सी स्वामियों व चालकों ने एक सुर में सीतावनी जोन में प्रतिबंधित पर्यटन के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। एसोसियेशन द्वारा आयोजित इस धरना प्रदर्शन को अब पर्यटन से जुड़े अन्य लोगों का भी सहयोग मिल रहा है।कहा कि उच्च अधिकारियों का यह तानाशाही वाला रवैया चलने वाला नहीं है।इस दौरान प्रेम सिंह मेहरा, ललित सिह नेगी,संतोष पपने,मोहम्मद मुजाहिद सिद्दीकी,अंजार, राजीव यादव, उमेदी नेगी,नदीम,नवीन, इस्लाम, अजय,अवनीनद्र,मनोज पाण्डेय, हरीश, राजेन्द्र बिष्ट, शकील आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |