रिसोर्ट स्वामी के साथ की गई मारपीट में दरोग़ा सस्पेंड
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। मारपीट के मामले में शिकायत लेकर कोतवाली गए एक रिजॉर्ट/स्टोन क्रेशर स्वामी को एक दरोगा ने थप्पड़ जड़ दिया। आरोप है कि धक्कामुक्की के बाद आरोपी दरोगा वर्दी की थौंस भी दिखाता रहा।रिजॉर्ट स्वामी से मारपीट करने की घटना से गुस्साए स्टोन क्रेशर स्वामियों व रिजॉर्ट स्वामियों ने सीओ बलजीत.सिंह भाकुनी का घेराव किया। इस मामले में शिकायत के बाद सीओ बलजीत सिंह भाकुनी की रिपोर्ट पर एसएसपी ने आरोपी दरोगा नीरज चौहान को सस्पेंड कर दिया है।मामले की जांच सीओ हल्द्वानी को सौपी गई है।
गुरुवार की रात रिजॉर्ट/स्टोन क्रेशर स्वामी ऋषि सचदेवा ने दी पुलिस तहरीर में कहा है कि वह मारपीट के एक मामले को लेकर रात दस बजे कोतवाली गए थे। उनका आरोप है कि कोतवाली में मौजूद दरोगा उनसे पूछताछ करने लगा। थोड़ी ही देर में दरोगा ने रिजॉर्ट स्वामी से धक्कामुक्की कर दी। विरोध करने पर दरोगा नीरज चौहान ने रिजॉर्ट स्वामी को थप्पड़ जड़ दिए।
मामले में शुक्रवार को होटल एंड रिसोर्ट एसोसिएशन एवं क्रेशर स्वामियों ने कोतवाली पहुंचकर सीओ बलजीत सिंह भाकुनी का घेराव करते हुए आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। रिसोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने रिसोर्ट स्वामी ऋषि सचदेवा के साथ दरोगा नीरज चौहान द्वारा की गई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस मामले में सचदेवा ने दरोगा के खिलाफ जो तहरीर दी गई है, उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए यदि मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वह उच्चाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
वही मामले में सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकरण की उनके द्वारा की गई जांच में दरोगा द्वारा की गई अभद्रता की पुष्टि हुई है। एसएसपी ने दरोगा को निलंबित करने के साथ ही मामले की जांच हल्द्वानी सीओ को दी है। उन्होंने बताया कि जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर में पुलिस द्वारा जनता के साथ अभद्रता करने का यह कोई पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी इसी प्रकार की घटना यहां घट चुकी है। लेकिन आला अधिकारियों ने आज तो कोई संज्ञान नहीं लिया।वहीं स्थानीय जनता ने भी पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस घटनाक्रम की निंदा करते हुए रामनगर में मित्र पुलिस का स्लोगन सार्थक करने के लिए पुलिसकर्मियों के जनता के प्रति अशोभनीय व्यवहार में परिवर्तन लाने की मांग की है। इस दौरान अमरीक सिंह मिक्का,ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी,सुमित सचदेवा,पुनीत सचदेवा,बलबिंदर सिंह संटू,मनप्रीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |