रिसॉर्ट मालिक ने लगाया दरोगा पर पिटाई का आरोप
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कोतवाली के अंदर स्टोन क्रेशर और रिजॉर्ट संचालक ने पिटाई करने का आरोप कोतवाली के एक दरोगा पर लगा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती देर सांय कोतवाली के अंदर स्टोन क्रेशर और रिजॉर्ट संचालक ऋषि कुमार सचदेवा ने कोतवाली में तैनात दरोगा नीरज चौहान पर पिटाई करने का आरोप लगाया है।बताया जा रहा है कि रानीखेत रोड पर कॉर्बेट टाइगर के रिसेप्शन के पास आरिश और प्रह्लाद बोरा नाम के युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। सूचना पर कोतवाली में तैनात नीरज चौहान मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरिश की ओर से ऋषि सचदेवा भी आ गए। बताया जा रहा है कि वह दरोगा नीरज चौहान से उलझ गए। कोतवाली पहुंचकर ऋषि सचदेवा और दरोगा के बीच विवाद बढ़ गया। आरोप है कि दरोगा ने उनके साथ मारपीट की। मामले में सचदेवा ने कोतवाली में तहरीर भी दी।फ़िलहाल एसआई नीरज चौहान ने अपने ऊपर लगे पिटाई के आरोप को खारिज किया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |