पार्क से लौटी रसिया से आई टीम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। बीते दिनों एनटीसीए के अधिकारियों के साथ कॉबेंट आया रसिया का दल भ्रमण व पार्क के प्रबंधन की जानकारी के बाद लौट गया।
गुरुवार को पार्क निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि कॉर्बेट नेशनल पार्क में 29 व 30 नवंबर को रसिया के लैंड ऑफ द लैपर्ड नेशनल पार्क से एक डेलिगेशन रामनगर पहुंचा था। जिसमें एनटीसीए के सीनियर अधिकारियों ने शिरकत की। इस डेलिगेशन का कॉर्बेंट नेशनल पार्क में भ्रमण करने का मुख्य उ्देश्य कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जो प्रबंधन किया जा रहा है। वन और वन्यजीव उसके संबंध में जानकारी जुटाना और अध्ययन करने और इस प्रकार मैनेजमेंट पर विचार करने के लिए यह टीम कॉर्बट नेशनल पार्क में दो दिवसीय भ्रमण पर पहुंची थी। जहां कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन और झिरना रेंज का भ्रमण किया। उन्होंने ग्रासलैंड का कार्य और वन्य जीव प्रबंधन से संबंधित अन्य कार्यों का अध्ययन किया। कॉर्बेट नेशनल पार्क में जो पेट्रोलिंग होती है। उसमें फॉरेस्ट प्रोटक्शन की एक्टिेविटीज पर भी विचार किया गया। कॉर्बट नेशनल पार्क पर टरिज्म का होकर भी इनका मैनेजमेंट अध्ययन और फोकस किया गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |