रामनगर।घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली एक महिला को कार ने जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में महिला की मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई हैं। रविवार की सुबह सीमा लटवाल पत्नी नरेन्द्र लटवाल निवासी रामा मंदिर रोड मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। रामनगर-हल्द्वानी मार्ग बेलगढ़ वन चौकी के समीप महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।वाहन की टक्कर में महिला दूर जाकर एक पेड़ से टकराकर नीचे गिर गई।मॉर्निंग वॉक घूमने वाले अन्य लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।108 एंबुलेंस की मदद से सरकारी अस्पताल भिजवाया गया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश को लेकर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है। महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया हैं।