छात्र- छात्राओं ने सीखा योग का प्रशिक्षण
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।अखिल भारतीय योग संगठन के तत्वावधान में योग का एक दिवसीय कैंप एवं जनजागरूकता कार्यक्रम बुधवार को दीपक डिवाइन स्कूल भवानीपुर खुल्वै पीरूमदारा रामनगर में लगाया गया।
मुख्य अतिथि डॉ मनोज कुमार रावत प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय योग संगठन उत्तराखंड ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।
कैंप में योग शिक्षिका दीपिका अधिकारी ने छात्र- छात्राओं को योगासन,प्राणायाम सिखाएं।योग जनजागरूकता कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक जशोद सिंह बिष्ट,प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह रावत,संजय रावत,धीरेंद्र बिष्ट,कीर्ति बिष्ट,कविता रावत,शिवम शर्मा,अनीता रावत,मंजू नेगी,प्रभा रावत,रमनीत कौर,विनीता नेगी, मोनिका नेगी,प्रेरणा सेमवाल हिमांशी चौहान,दीपा रावत आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |