दोस्त ने सौ रुपये के लिए कर दी थी युवक की हत्या,हत्या से पहले साथ पी थी शराब
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। रामनगर के मालधन गांव में दोस्त ने ही उधारी के सौ रुपये नहीं मिलने पर टैंट हाउस में काम करने वाले युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने साक्ष्य जुटाते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
ढेला नदी में मिला था अर्जुन का शव
मालधन के कुंभगडार निवासी अर्जुन कुमार का शव ढेला नदी में मिला था। जांच में उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। कोतवाल अरुण सैनी के निर्देशन में पुलिस टीम जांच में जुट गई थी। पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में मृतक अर्जुन के साथ एक युवक भी दिखाई दिया। जिसकी पहचान मालधन नम्बर 3 निवासी अमन उर्फ मुल्ला पुत्र लक्ष्मण राम के रूप में हुई।
अमन उर्फ मुल्ला ने स्वीकार की हत्या की बात
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की, तो उसने अर्जुन की हत्या की बात स्वीकार की। सोमवार को कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए पत्रकारों को एसपी सिटी जसविंदर सिंह ने बताया कि आरोपी अमन टैंट हाउस की दुकान में दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था। रिश्ते में मृतक हत्यारोपी का ननिहाल की ओर से रिश्ते में नाना लगता है। इसलिए उसकी ख़ासी जान पहचान थी।
हत्या करने के पहले साथ पी थी शराब
18 नवंबर को शाम चार बजे अमन साइकिल से गांधीनगर जा रहा था। उसे चिकन की दुकान में अर्जुन मिल गया। उसके पास कच्ची शराब भी थी। दोनों ने शराब पीने का प्लान बनाया ओर प्लास्टिक के गिलास लेकर दोनों अपनी साइकिलों से चार नम्बर को जाने वाले चौराहे में एक खेत में शराब पी। इसके बाद अर्जुन देवीपुरा स्थित अपने टैंट हाउस में आया। जहां साइकिल खड़ी करके अमन की साइकिल से ढेला पुल से होते हुए एक पोपलर के खेत में कुछ देर बैठ गए।
सौ रुपए मांगने पर हुआ था विवाद
इस दौरान अमन ने अर्जुन को पूर्व में उधार में दिए गए अपने सौ रुपये वापस मांगे। जिस पर अर्जुन पैसे देने के बजाए गाली- गलौज करने लगा। इस पर अमन ने उसे दो थप्पड़ मार दिया। इससे वह जमीन पर गिर गया और गाली गलौज करने लगा। गाली देने से नाराज अमन ने गुस्से में जोर से उसकी टाई खींच दी, तो वह छटपटा कर बेहोश हो गया। होश में आने पर अर्जुन द्वारा पुलिस में शिकायत करने से घबराकर गला घोंट दिया। इससे उसकी मौत हो गई। टीम में कोतवाल अरूण सैनी,एसएसआई प्रेम विश्व कर्मा, एसआई अनीस अहमद, एसआई कश्मीर सिंह,एसआई राजेश जोशी, कांस्टेबल हेमंत सिंह, संजय सिंह,दीपक सिंह,जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।वहीं एसपी सिटी हरबंस सिंह के अनुसार, घटना का खुलासा करने पर टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हज़ार रुपये की ईनाम की घोषणा की गयी हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |