ब्लू हाउस की टीम ने जीती चैंपियनशिप
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।शाइनिंग स्टार स्कूल पीरूमदारा रामनगर का तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का समापन हुआ। समारोह के अन्तिम दिन सीनियर छात्रों की खोखो, हैण्डबॉल, फुटबॉल, रिले रेस आदि टीम गेम और एकलवर्ग की प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।तीन दिन चली विभिन्न प्रतियोगिताओं में ब्लू हाउस सबसे अधिक गोल्ड मैडल बटोर कर स्कूल चैंपियन बनी, जबकि रेड हाउस व यलो हाउस दूसरे और तीसरे पायदान पर रहे।मुख्य अतिथि योग गुरु सोहन सिंह रावत, देवभूमि प्रोपर्टी के हरेन्द्र नेगी स्कूल के प्रबंधक देवेन्द्र सिंह नेगी,खुशाल रावत व प्रधानाचार्य घनश्याम दत्त जोशी ने विजेता खिलाडियों को पुरुस्कार दिये। प्रतियोगिताओ का संचालन स्कूल के खेल प्रशिक्षकों सुखजीत रावत व दीपक रावत ने किया।स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |