हाथी ने तोड़ी बाइक व घर की दीवार
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। कॉर्बेट पार्क से सटे रामनगर रेंज में एक हाथी ने उत्पात मचाते हुए ग्रामीण के मकान की दीवार तोड़ दी।साथ ही एक अन्य ग्रामीण की बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
ग्रामीणों के अनुसार कि बीते शनिवार की शाम रामनगर रेंज की किशनपुर छोई बीट में हाथी ने विक्रम सिंह मेहरा के घर की दीवार तोड़ दी।इस बाद हाथी गौतम नेगी के घर की ओर गया।यहां उसने घर के बाहर खड़ी बाइक को तहस- नहस कर दिया।
ग्रामीणों के शोर- सपाटा व पटाखों फोड़ने पर हाथी जगल की ओर चला गया।ग्रामीणो का कहना हैं,कई दिन से इस हाथी ने आबादी क्षेत्र में देखा जा रहा हैं। उक्त क्षेत्र में हाथी के आतंक से लोगों में दहशत बनी है।
रेंजर देवेंद्र रजवार का कहना हैं, हाथी के उत्पात मचाने की सूचना पर क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है, पीड़ितों को नियमानुसार मुआवजे की कार्यवाही की जाएगी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |