रामनगर।कोसी व दाबका नदी में उपखनिज निकासी के कार्य में लगने वाले वाहन संचालकों के लिए खुशी की खबर है। इसी माह के अंत में कोसी व दाबका नदी को खोलने की तैयारियां चल रही है।
शनिवार को वन निगम के डीएलएम धीरेश बिष्ट ने बताया कि कोसी व दाबका नदी हर वर्ष खनन निकासी को अक्टूबर व नवंबर के पहले सप्ताह में खुल जाती थी, लेकिन इस बार वन विभाग के सीमांकन नहीं होने व नदी में अधिक पानी आने से खनन निकासी के लिए दोनों ही नदियों के गेट नहीं खोले गए हैं। बताया कि सीमाकंन का कार्य जल्द ही वन विभाग करने वाला है। कोसी नदी में करीब पांच व दाबका नदी में एक गेट खनन की गाड़ियों की एंट्री के लिए खोला जाता है। यहां तीन हजार से अधिक वाहन खनन निकासी के कार्य में लगते हैं।