प्रशासन ने तोड़ा सरकारी जमीन का अतिक्रमण
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।नगर पालिका प्रशासन व स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम में रामनगर में सरकारी जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को तोड़ने की कार्रवाई करते हुए एक अतिक्रमणकारी का सामान भी जप्त करने की कार्रवाई की।
गुरुवार को नगर पालिका प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन की संयुक्त टीम ने मोहल्ला ऊंठपडाव क्षेत्र में सरकारी जमीन पर एक अतिक्रमणकारी द्वारा सरकारी जमीन पर कबाड़ का सामान रखकर अतिक्रमण करने के मामले में टीम ने उसका सामान जप्त करने की कार्रवाई की।तो वही एक ही स्थान पर सरकारी जमीन पर ईटे रखकर कब्जा करने के मामले में ईट स्वामी को तत्काल सरकारी जमीन खाली करने के निर्देश दिए गए।इसके साथ ही टीम ने इसी इलाके में निर्माणाधीन एक मकान की दीवार भी ध्वस्त कर दी।लोगों ने आरोप लगाया, कि पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा हैं।मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी महेंद्र यादव ने बताया कि इन स्थानों पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली थी।जिस को गंभीरता से लेते हुए हटाने की कार्रवाई की गई है।उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण सहन नहीं किया जाएगा।इस दौरान प्रभारी स्वास्थ्य निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट,लल्ला मियां,भुवन पांडे,धन सिंह खत्री आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |