17 व 18 को रामनगर में कांग्रेस की चौपाल
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कांग्रेस प्रभारी पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन ने रामनगर कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की। बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी द्वारा देश में भारत जोड़ो यात्रा की जा रही है। जिसको लेकर रामनगर विधानसभा में ग्रामीण एवं नगरी क्षेत्र में दिनांक 17 व 18 नवंबर को नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा चौपाल का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 19 नवंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर कांग्रेस कार्यालय रामनगर में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी।उसके पश्चात रामनगर में भारत जोड़ो यात्रा आयोजित की जाएगी इससे पूर्व नैनीताल जिले के प्रभारी पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन का रामनगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष देशबंधु रावत, अनिल अग्रवाल खुलासा, कमल नेगी, पंकज पांडे, जावेद खान, नवीन सुनेजा, प्रताप सिंह रौतेला, हरीश रौतेला, महेश पांडे, भास्कर चम्याल, कैलाश त्रिपाठी, अनीश खान,कांग्रेस नेता नजाकत अली, पंकज सुयाल, राहुल नेगी, मोहम्मद मुजीब, अनुभव बिष्ट, मोहम्मद करीम, दीपक जोशी, कुबेर कड़ाकोटी आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |