एनसीसी कैडेर्ट्स को दी अनुशासन की जानकारी
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर में मंगलवार को 79 बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल अजय सिंह ने सब यूनिट का निरीक्षण किया। मंगलवार को कमान अधिकारी ने कैडेट्स को अनुशासित रह कर ड्रिल, मैप रीडिंग, युद्ध कौशल, मैदानी कौशल एवं फायरिंग सहित एनसीसी गतिविधियों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए और ड्रिल ग्राउण्ड का निरीक्षण किया। एमपी इंटर कॉलेज रामनगर के साथ ही कमान अधिकारी ने राजकीय इंटर कॉलेज रामनगर यूनिट का भी निरीक्षण किया और एएनओ एवं कैडेट्स को जरूरी निर्देश दिये। यहां एनसीसी अधिकारी कैप्टन चन्द्र शेखर मिश्र, कैप्टन पंकज जैन, जफर अली, उप प्रधानाचार्य चेतन स्वरूप, प्रवक्ता शिवेन्द्र, विक्रम चंद, गौरव शर्मा आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |