महाविद्यालय में हुआ कैडेट शिवानी का स्वागत
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। राष्ट्रीय एकता दिवस विशेष शिविर में प्रतिभाग कर महाविद्यालय पहुंची कैडेट शिवानी का कॉलेज प्रशासन ने स्वागत किया। शनिवार को कॉलेज प्रशासन के अनुसार पीएनजी महाविद्यालय की 24 यूके गर्ल्स बटालियन एनसीसी यूनिट की कैडेट शिवानी राणा बीए द्वितीय वर्ष की होनहार छात्रा है। उन्होंने सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.कृष्णा भारती ने बताया कि शिवानी अध्ययन के साथ साथ एनसीसी की गतिविधियों में निरन्तर सत्यनिष्ठा, कर्मठता व अत्यंत उत्साह से प्रतिभाग करती रही है। इसलिए 24 यूके गर्ल्स बटालियन अल्मोड़ा द्वारा उनका चयन इस शिविर के लिए किया गया। हर्ष का विषय है कि शिवानी का चयन प्रीआरडी शिविर के लिए भी हो गया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |