घास लेने जा रही महिला पर बाघ ने किया हमला, हालत नाज़ुक
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।कार्बेट नेशनल पार्क (सीटीआर) से लगे मरचूला क्षेत्र में बाघ ने महिला पर हमला कर दिया। घटना तब हुई जब वह गांव से करीब एक किमी दूर खेत से घास एकत्र कर रही थी। चीखपुकार सुन ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से महिला की जान बच गई।
महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।उसे गंभीर स्थिति में रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया है। इधर बाघों के बढते हमलों से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब तीन घंटे तक चक्काजाम किया। एसडीएम सल्ट गौरव पांडे व डीएफओ कालागढ नीरज कुमार के आश्वासन पर लोग बमुश्किल शांत हुए।
जानकारी के अनुसार सल्ट ब्लाक के सांखर गांव निवासी कमला देवी 36 पत्नी बलवीर सिंह जमरिया गांव खेत में घास को लेने जा रही थी। घर से 50 मीटर की दूरी पर जिम कॉबेंट नेशनल पार्क के मन्दाल रेंज में बाघ ने महिला पर छलांग लगाकर हमला कर दिया।
हालांकि साहस जुटा कर उसने हो हल्ला किया। मदद के लिए पास ही गांव के लोगों को आवाज लगाई। शोर सुन महिला के स्वजन व गांव वाले मौके पर पहुंचे। भीड देख बाघ महिला को लहूलुहान हालत में छोड़ जंगल की ओर निकल गया। स्थानीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद कमला देवी को रामनगर लाया गया, जहां से उसे काशीपुर रेफर कर दिया गया।
बाघ को मारने की जिद पर अड़े रहे ग्रामीण, आश्वासन पर शांत
कार्बेट टाइगर रिजर्व व कालागढ़ से लगे कूपी गांव में बाघ ने इसी साल बीते मार्च में गुड्डी देवी को मार डाला था। इधर करीब चार किमी के दायरे में दूसरी घटना से गुस्साए ग्रामीणों का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साए लोगों ने रानीखेत रामनगर राजमार्ग पर जाम लगा दिया। उनका आरोप था कि यदि बाघ हिंसक होते जा रहे हैं।
डीएफओ नीरज ने भरोसा दिलाया कि बाघ को कैद करने के लिए पिजड़े लगाए जा रहे हैं। कैमरे भी लगाए जाएंगे। स्कूली बच्चों व ग्रामीणों की सुरक्षा को गश्त बढ़ाई जाएगी। विभागीय टीम मौके पर डेरा डालेगी।सरकारी नियमावली के तहत मुआवजा दिलाया जाएगा। इस पर ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद जाम खोला
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |