भोपाल सेमिनार मे उठाएं उत्तराखंड के पत्रकार हितों के मुद्दे
😊 Please Share This News 😊
|
–एनयूजे-आई के भोपाल सेमिनार मे उत्तराखण्ड के 13 पदाधिकारियो ने प्रतिभाग किया
–उत्तराखण्ड के पत्रकार हितो के मुद्दो को जोरशोर से उठाया
रामनगर/भोपाल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट-इण्डिया के भोपाल मे चल रहे सम्मेलन व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे प्रतिभाग करने के लिये उत्तराखण्ड से प्रदेशाध्यक्ष कैलाश जोशी के नेतृत्व मे 13 पदाधिकारी व सदस्य पत्रकार प्रतिभाग कर रहे है तथा राज्य के पत्रकारो के हितो के ज्वलंत मुद्दो को बाखूबी मंच से उठा रहे है। एनयूजे-आई के कुमॉऊ मण्डल महामंत्री दिनेश जोशी ने जानकारी देते हुये बताया कि भोपाल के पटेल नगर, रायसैन रोड स्थित होटल कैलाश रेसीडेंसी मे दिनांक 6, 7 व 8 तक चलने वाले एनयूजे-आई के राष्ट्रीय सम्मेलन व राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक मे देश के 24 राज्यो के प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे तथा उत्तराखण्ड के प्रतिनिधियो के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किये जाने, पत्रकार राहत कोष का सरलीकरण किये जाने जैसी मांगो को प्रमुखता के साथ उठाया जा रहा है। श्री जोशी के अनुसार सेमिनार मे सेमिनार मे राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, केन्द्रीय महामंत्री व प्रेस कांउसिल ऑफ इण्डिया के सदस्य प्रसन्नो मोहन्ती आदि मुख्य रूप से प्रतिभाग कर रहे है जबकि उत्तराखण्ड से एनयूजे-आई के प्रदेश संरक्षक ब्रहमदत्त शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष कैलाश जोशी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष संजय तलवार, प्रदेश महामंत्री सुशील त्यागी, प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, कुमॉऊ मण्डल अध्यक्ष दिनेश जोशी, कुमॉऊ मण्डल महासचिव भगवान सिंह गंगोला, सचिव मनोज लोहनी, उप सचिव प्रमोद बमेटा, प्रवीन चौपड़ा, राजेन्द्र अधिकारी, वीरन्द्र भारद्वाज, दिनेश भारद्वाज आदि प्रतिभाग कर रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |