बिजनौर के युकवक की हत्या का खुलासा, मौसेरी सांस पर डाली थी बुरी नज़र, दंपती ने घोंट दिया गला
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी नरेश कुमार का सुसराल रामनगर के पटरानी गांव में है। बीते जुलाई में वह सुसराल आया और सौ कपये लेकट चला गया। 14 जुलाई को उसका व बाइक के साथ पटरानी गांव में मिला था।
यहां निकटतर्वी पटरानी गांव में बिजनौर के युवक की हत्या मौसेरी सास व उसके पति ने की थी। जांच में पता चला कि मौसेरी सास पर बुरी नज़र रखने की वजह से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटाते हुए हत्यारोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
जुलाई में हुई थी युवक की हत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनौर के थाना अफजलगढ़ क्षेत्रांतर्गत कटारमल निवासी नरेश कुमार का ससुराल रामनगर के पटरानी गांव में है। उसने अपनी पत्नी रेखा को छोड़ दिया था। बीते जुलाई में वह ससुराल आया और सौ रुपये लेकर चला गया। 14 जुलाई को उसका शव बाइक के साथ पटरानी गांव में मिला था। इस पर नरेश के स्वजनों ने मृतक की पत्नी, सास, ससुर समेत छह लोगों पर मुकदमा कराया।
पहले ससुराल के लोगों पर लगा था आरोप
कोतवाल अरुण सैनी ने विवेचना की तो हत्याकांड में ससुराल के लोगों की संलिप्तता नहीं मिली। जांच में कुंभगडार में रहने वाले मृतक नरेश की मौसेरी सास बसंती देवी और उसके पति गोपाल सिंह का नाम सामने आया।यहां से पुलिस की जांच का रूख मुड़ गया।कोतवाल सैनी को क़रीब 15 पन्द्रह दिन कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक की हत्या का सुराग मिल गया।
मौसेरी सांस के घर में पी थी शराब
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि घटना के दिन नरेश ने कुंभगडार आकर मौसेरी सास के पति के साथ घर में शराब पी। गोपाल जैसे ही खेत में गया तो नरेश ने मौसेरी सास बसंती को अकेला देख बुरी नीयत से पकड़ने का प्रयास किया। बसंती के धक्का देने पर वह जमीन पर गिया। चिल्लाने की आवाज सुन गोपाल खेत से घर पहुंचा। पति-पत्नी ने दुपट्टे से गला दबाकर नरेश की हत्या कर दी। उसके बाद बाइक में रखकर शव पटरानी लाकर फेंक दिया। इधर पुलिस ने आरोपित दंपती को गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड का पर्दाफाश करने पर एसएसपी पंकज भट्ट ने पुलिस टीम को घटना का खुलासा करने पर पांच हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।
टी शर्ट से मिला पुलिस को पुख्ता सुराग
मृतक के शरीर पर मिली टीशर्ट को लेकर पुलिस को शक हुआ। कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि पूछताछ में बसंती देवी के पुत्र ने बताया कि नरेश द्वारा पहनी गई टी शर्ट उसकी है। उसकी मां ने ही यह टीशर्ट नरेश को दी होगी। पुलिस ने पूछताछ की तो सारा घटनाक्रम खुलता चला गया। टीम में कोतवाल अरुण कुमार सैनी, अनीश अहमद, कश्मीर सिंह, नंदन सिंह नेगी, सुभाष चौधरी, सीपी जयवीर सिंह, अशोक कम्बोज, गगन भंडारी, हेमंत सिंह आदि मौजूद थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |