पुलिस ने प्रतियोगिताओ में दिखाया दमखम
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर,रागिब खान।20वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय पुलिस वाहिनी पुलिस हॉकी प्रतियोगिता आईआरबी प्रथम वाहिनी बैलपड़ाव में हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 16 टीमों ने प्रतिभागग किया। प्रथम दिन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली ৪ टीमें प्रतियोगिता के अगले चक्र में पहुंचीं। गुरुवार को बैलपडाव में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ सेनानायक सुखबीर सिंह ने किया। पहला मैच 46वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं जनपद हरिद्वार के बीच खेला गया। जिसमें 46वीं वाहिनी पीएसी 6-0 से विजयी रही। दूसरा मैच 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर एवं जनपद चम्पावत के मध्य खेला गया, जिसमें 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर 4-0 से विजय रही। तीसरा मैच जिला ऊधमसिंह नगर एवं पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें ऊधमसिंह नगर की टीम 3:2 से विजय रही।चौथा मैच जिला रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के मध्य खेला गया, जिसमें जिला बागेश्वर की टीम 0-3 से विजय रही। पांचवा मैच उत्तरकाशी एवं पौढ़ी गढ़वाल के मध्य खेला गया, जिसमें पौढ़ी गढ़वाल टीम 0-1 से विजय रही। छठा मैच टिहरी गढ़वाल एवं अल्मोडा जिले के मध्य खेला गया। जिसमें दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर रहा, पेनाल्टी शूटआउट में जिला अल्मोड़ा की टीम विजय रही।सातवां मैच 40वीं वाहिनी पीएसी एवं जिला नैनीताल के मध्य खेला गया। जिसमें 40वीं वाहिनी 4-0 से विजय रही। आठवां मैच आईआरबी प्रथम वाहिनी एवं आईआरबी द्वितीय के मध्य खेला गया। जिसमें आईआरबी प्रथम वाहिनी 6-0 से विजय रही।आईआरबी प्रथम के 50 वर्षीय राजेंद्र बिष्ट ने-3,फर्त्याल ने-1 प्रकाश मेहरा ने-2 शानदार गोल किए।इस दौरान उप सेनानायक मनीषा जोशी, सहायक सेनानायक रतनमणि पांडे, सीओ बलजीत सिंह भाकुनी, शिविरपाल हरकेश सिंह, सूबेदार सैन्य सहायक योगेन्द्र सिंह अधिकारी,प्लाटून कम्मांडर कमल सिंह मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |