रामनगर।कोतवाली पुलिस ने महिला के साथ मारपीट करने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्राम थारी हल्दुआ पीरूमदारा निवासी कुलविंदर कौर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कमलेश कौर पत्नी स्वर्गीय हरनाम सिंह, सोनू सिंह, गुरमीत सिंह पुत्र स्व: हरनाम सिंह, कमला कोर पत्नी स्व: जीत सिंह, हरवंश सिंह पुत्र स्व: जीत सिंह, नानक सिंह पुत्र दलीप सिंह, छिंदी वाई पत्नी दलीप सिंह, मोनिका देवी पत्नी नानक सिंह ने एक राय होकर उसके साथ मारपीट कर गाली गलौज की। जान से मारने की धमकी दी। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि महिला के साथ मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।