कॉर्बेट में वन्यजीवों का शिकार करने घुसे तीन शिकारियों को पकड़ा
😊 Please Share This News 😊
|
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट पार्क की सुरक्षा में सेंध लगाकर गुरुवार की रात पाखरो रेंज के जंगल में जीप लेकर घुसे तीन शिकारियों को वन विभाग ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। टीम ने आरोपी शिकारियों से दो नाली बंदूक, कई कारतूस व चाकू बरामद किया है। आरोपियों से घंटों पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।
कॉर्बेट पार्क में दिवाली पर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बावजूद गुरुवार की रात साढ़े दस बजे कालागढ़ टाइगर रिजर्व की पाखरो रेंज में जीप लेकर तीन शिकारी पार्क की सीमा पार कर जंगल के अंदर घुस गए। जब रात में जंगल में लाइटें जलीं तो वन कर्मचारियों को जंगल में संदिग्ध गतिविधि होने की भनक लग गई। कर्मचारियों की एक टीम लाइट जलने के स्थान की ओर निकल पड़ी। घेराबंदी कर आरोपी शिकारियों को दबोच लिया। पार्क के निदेशक डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि तीन व्यक्ति एक जीप, एक 12 बोर बंदूक, 17 कारतूस, एक गंडासा, 4 चाकू, सर्च लाइट, टॉर्च सहित अवैध शिकार हिरासत में लिए गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सैयद जफरयाब अली जैदी पुत्र स्व. अशरफ अली जैदी निवासी कशरे काजिम कोटला जिला मेरठ यूपी, फहीम पुत्र उमर व इंतजार पुत्र अनवर मोहल्ला नौमी बढ़ापुर बिजनौर यूपी बताया है। आरोपी वन्यजीवों का शिकार करने के प्रयास कर रहे थे, लेकिन टीम ने पहले ही उन्हें वाहन के साथ पकड़ लिया। आरोपियों के खिलाफ वन्य अधिनियम में केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार को तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पौड़ी जेल भेज दिया है। वहीं कालागढ़ डीएफओ पीसी आर्या ने बताया कि दिवाली को देखते हुए छह टीमों का गठन किया है। पाखरो रेंज वाली टीम ने आरोपियों को पकड़ा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |