घर से निकलने से पहले रहे सतर्क, बदला रहेगा शहर में वाहनों का रूट
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर। यदि आप घर से शहर जाने के लिए निकल रहे हैं तो सतर्क रहे। यदि सतर्क नहीं रहे तो परेशानी उठानी पड़ सकती है। वजह दिवाली पर्व के मद्देनजर शहर में वाहनों का रूट बदला रहेगा। कोतवाली पुलिस की ओर से दिवाली पर्व पर बाजार में भीड़भाड़ उमड़ने की संभावनाएं देखकर वाहनों का रूट डायवर्जन करने का निर्णय लिया गया है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रानीखेत रोड पर बड़े वाहनों का प्रवेश सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक बंद रहेगा। दूध, गैस व सब्जियों के वाहन सुबह नौ बजे तक शहर में प्रवेश कर सकते हैं। वहीं काशाीपुर से रानीखेत पौड़ी गढ़वाल जाने वाले वाहन बाया शिवलालपुर चुंकी,चोरपानी कोटद्वार रोड होते हुए लखनपुर चौराह से गर्जिया,रानीखेत की ओर जाएंगे। काशीपुर से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन भवानीगंज से नया कोसी पुल होते हुए गुजरेंगे। गर्जिया, रानीखेत की ओर से काशीपुर जाने वाले वाहन लखनपुर, डिग्री कॉलेज के समीप व कोसी बैराज होते हुए छोटा बैराज से भवानीगंज होते हुए काशीपुर की ओर जाएंगे। गर्जिया रानीखेत रोड से हल्द्वानी जाने वाले छोटे व बड़े वाहन लखनपुर चौराह से कोसी बैराज होते हुए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नया रूट प्लान 24 अक्टूबर की रात्रि 10 बजे तक रहेगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |