सैलानियों से गुलजार होने लगा रामनगर
😊 Please Share This News 😊
|
रामनगर।कॉर्बेट के बिजरानी, ढेला व झिरना में नाइट स्टे के साथ ही पर्यटन गतिविधियां शुरू होते ही रामनगर में भी पर्यटकों की आमाद बढ़ने लगी है। इससे रामनगर के कोसी बैराज, टेड़ा रोड, नया पुल आदि जगह गुलजार होने लगे हैं। बुधवार को पर्यटकों की संख्या देखकर पर्यटन कारोबारी काफी खुश नजर आए।
बुधवार को यूपी, हरियाणा आदि के पर्यटक रामनगर में चहल कदमी करते दिखे। जिप्सी चालक कुलदीप सिंह ने बताया कि अन्य दिनों की भांति बुधवार को अधिक पर्यटक पहुंचे हैं। इससे डिग्री कॉलेज के पास, बैराज, टेड़ा रोड, क्यारी रोड आदि पर पर्यटक जिप्सी पर सवार होकर घूमते नजर आए। रिजॉर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिमान सिंह ने बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने से होटल व रिजॉर्ट में भी बुकिंग बढ़ने लगी है। दिवाली को लेकर रिजॉर्ट्स में तैयारियां की जा रही हैं। वहीं पर्यटकों के आने से रामनगर शहर में कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि कोतवाल अरुण कुमार ने पर्यटकों की आने को लेकर ट्रैफिक प्लान पहले से ही तैयार किया है। इससे लोगों को राहत मिलती दिखी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |